नई दिल्ली: कभी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। खराब फार्म से जूझ रहे युवी. आईपीएल से ही युवराज सिंह की खराब फार्म जारी है। दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कप्तानी कर रहे कप्तान युवराज सिंह दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में वो महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। पिछली दस पारियों में युवराज सिंह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे युवी ने दलीप ट्राफी के पहले मुकाबले में भी निराश किया है।
युवा गेंदबाज ने बनाया शिकार
ग्रेटर नोएडा में खेल े जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन इंदौर के फिरकी गेंदबाज जलज सक्सेना ने युवराज सिंह को अपना शिकार बनाया। चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए युवराज ने श्रेयस गोपाल की गेंद पर छक्का जड़कर आक्रमक अंदाज में शुरूआत की, लेकिन जलज सक्सेना ने उन्हें अपने जाल में फांस लिया। युवराज ने जलज सक्सेना का पहला ओवर मेडन खेला। इसके बाद जलज ने अपने अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर युवराज को कोई भी रन नहीं बनाने दिया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर युवराज ने मिड विकेट पर चौका जमाया। जलज ने जोरदार तरीके से वापसी करते हुए इसी ओवर की पांचवी गेंद पर युवराज को अपना शिकार बनाया।
गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है मैच
गुलाबी गेंद से हो रहे इस पहले मैच में इंडिया रेड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया लेकिन पूरी टीम अपनी पहली पारी में 48.2 ओवर में 161 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के मात्र चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।