नई दिल्ली : देहरादून की पर्वतारोही जुड़वा बहनों ताशी और नुंग्शी मलिक ने एक बार फिर उत्तराखंड और भारत का मान बढ़ाया है. ताशी और नुंग्शी की उपलब्धियों में अब सबसे कम उम्र में एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम (लास्ट डिग्री) पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
पहले कर चुकी हैं एवरेस्ट फतह
करीब तीन साल पहले दोनों बहने पहले ही एवरेस्ट फतह करने वाली पहली जुड़वा बहन बनने और सेवन समिट्स पर चढ़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.
सबसे कम उम्र में चढ़ी शिखर की उंचाईयों पर
गिनीज बुक के ऑफिस की ओर से ‘सबसे कम उम्र में एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम पूरा करने के ताशी-नुंग्शी के एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया गया है.
ताशी-नुंग्शी के पिता कर्नल वीएस मलिक (सेवानिवृत्त) ने बताया कि उन्हें गिनीज बुक ऑफिस की ओर से ई-मेल के जरिये बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली. यही नहीं अपनी बेटियों को इस शिखर तक पहुँचाने के लिए उन्हें जब पैसों कि जरुरत महसूस हुई तो उन्होंने BRS ले लिया.
ई-मेल से क्या मिली जानकारी ?
एक्सप्लोरर्स ग्रैंड स्लैम के लिए गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्डधारी हैं, इसके लिए आप दोनों को बधाई. शीघ्र ही आपको गिनीज बुक की ओर इसका प्रमाण पत्र पोस्ट के जरिये उपलब्ध करा दिया जाएगा।'