सनसनी वेव डेस्क
नई दिल्ली: ठीक ही कहते हैं प्रेम में उम्र का कोई बंधन नहीं होता। प्यार तो बस हो ही जाता है और अगर प्यार सच्चा हो तो रिश्ता परवान चढ़ता है और शादी भी हो जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी है भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की। जो 69 की उम्र में दूल्हा बनने जा रहे हैं। एस वाई कुरैशी नेपाल की 49 साल की चुनाव आयुक्त इला शर्मा से शादी करेंगे। एस वाई कुरैशी का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है। कुरैशी की पत्नी पत्रकार थीं।
मेक्सिकों में हुई थी पहली मुलाकात
बता दें कुरैशी और शर्मा पिछले साल मेक्सिकों में एक कांफ्रेंस के दौरान पहली बार मिले और पहली नजर में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 49 साल की इला 2013 में नेपाल की चुनाव आयुक्त बनीं। उनके पति नवराज पौडेल नेपाल पुलिस में इंस्पेक्टर थे जो करीब 15 साल पहले माओवादियों के हमले में मारे गए थे।
एस वाई कुरैशी 1971 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं। कुरैशी 2010 से 2012 के बीच देश के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे। इस बारे में कुरैशी ने कहा कि इससे पहले भी दो बार उन लोगों ने शादी करने की कोशिश की थी लेकिन किसी न किसी वजह से हर बार शादी में देर होती रही। ऐसे में अब उन्होंने शादी को 'काल्पनिक' बता दिया।
इला ने भारत में की पढ़ाई
इला 49 साल की हैं और उनके पति की मौत हो चुकी है। इला के पति नेपाल पुलिस में इंस्पेक्टर थे और माओवादियों के हमले में मारे गए थे। इला पत्रकार रही हैं और दो बच्चियों की मां हैं। इला ने संस्कृत और नेपाली साहित्य में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कानून की पढ़ाई भी की है।