ओगोटा : ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा एक प्लेन उस समय क्रैश हो गया है जब वह मेडलिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रास्ते में था. इस विमान में 72 मुसाफिर और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे.
इस विमान में साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट सवार थे. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 10 बजे यह हादसा हुआ जब विमान का ईंधन खत्म हो गया.
मेडलिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से इसके ट्विटर अकाउंट की ओर से जानकारी देकर कहा गया है कि इस प्लेन ने बोलिविया से टेक ऑफ किया था. अभी यह साफ नहीं है कि घटना में कोई बचा है या नहीं लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह चार्टर एयरक्राफ्ट ब्राजील की चैपेकोनेस फुटबॉल टीम को लेकर जा रहा था.
इस टीम को बुधवार को मेडलिन में अटलांटिको नेशनल के खिलाफ कोपा सडअमेरिका फाइनल मुकाबला खेल ना था.