नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के घोषणा की जिसके बाद आज पुरा विपक्ष ने जनाक्रोश रैली की . दूसरी और झारखंड का गांव छोटाकांकडा बिलकुल कैशलेस इकोनोमी कि और बढ़ रहा है और उन्ही पुराने दिनो में चला गया है जहां किसी वस्तु के बदले कोई वस्तु मिलती थी.
आपने 3 KG गोभी के बदले 1 KG मछली सुना होगा, 1 KG मछली के बदले 2 KG सर्फ लेकिन पिछले मंगलवार कि शाम संजीत मुखी ने 10 KG मटन के बदले फोन ले लिया. जिला सराईकेला स्थित छोटीकांकाडा गांव निवासी संजीत मुखी की 21 नवंबर को शादी थी सुहागरात की पहली रात उसे अपनी नयी नवेली दुल्हन को मोबाइल गिफ्ट करना था कैश न होने कि वज़ह से उसने 10 किलो मटन देकर एक मोबाइल फोन खरिद लिया.
इस गाव में वस्तु विनयम प्रणाली के तहत गांव के लोगों ने घरों में सामान जमा कर लिया है और जब तक स्थिति सहीं नहीं होगी तब तक के लिए लोग इसी तरह से एक दूसरे की मदद करते रहेंगे.