नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी का ट्विटर अकाउंट हैक किये जाने बाद भी ट्विटर अकाउंट्स की हैकिंग का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय उद्योगपति विजय माल्या का अकाउंट भी कुछ दिन पहले हैक कर लिया गया है। इस अकाउंट के हैक होने के बाद माल्या को डर है कि कहीं हैकर्स ने इनके ईमेल अकाउंट से उनके निजी दस्तावेज तो नही चुरा लिए हैं।
हैकर्स ने कहा था कि माल्या के ईमेल से 1 जीबी डेटा ऐक्सेस कर लिया है और उसे सार्वजनिक तौर पर ऐक्सेस के लायक बनाने के लिए एक लिंक जारी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि माल्या के बारे में शेष जानकारी को अगले कुछ सप्ताह में सार्वजनिक कर दिया जाएगा ताकि उन्हें वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में न्याय के दायरे में लाया जा सके।
इसको लेकर विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट ने कहा कि ''खुद को 'लीजन' कहने वाले समूह ने यह हरकत की है''। कई लोगों का कहना है कि ये वही लोग अथवा समूह है जिन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर एवं ईमेल सर्वर को हैक किया था।
माल्या के ट्विटर पर उनके बैंक खातों और विदेशी निवेश से संबंधित दस्तावेजों को चुराए जाने की बात कही गई थी। माल्या ने ट्वीट किया 'खुद को लीजन कहने वाले गिरोह ने मेरे ई-मेल अकाउंट को हैक कर दिया और वे मुझसे ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं!!'
ट्विटर पर माल्या के करीब 55.1 लाख फॉलोअर हैं जिनमें से कुछ ने हैकरों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि वे भारतीय लोगों के हितों में काम कर रहे हैं। माल्या करीब 7,200 करोड़ रुपये के बैंक ऋण के डिफॉल्टर हैं और फिलहाल उनके खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी की जांच चल रही है। कई लोग इन हैकर्स को उसी रूप में देख रहे हैं जिससे विकिलीक्स ने हाल में कई खुलासे किए हैं।
हालही के दिनों में रतन टाटा, राहुल गाँधी और अन्य कई पत्रकारों के ट्विटर हैक किये गए। राहुल गाँधी के लिए तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया।