नई दिल्ली: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। 12 दिसंबर से कुरुक्षेत्र और मथुरा के बीच नई ट्रेन चलेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाई दी है। रेलमंत्री और मुख्यमंत्रीं ने शनिवार को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की आधारशिला रखी। जिसमे कई घोषणाएं की।
सभा को संबोधित करते हुए रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि कहा कि हरियाणा सरकार और रेलवे के बीच प्रदेश की सभी रेलवे योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम अब संयुक्त साङोदार कंपनी (ज्वाइंट वेंचर कंपनी) के तहत किया जाएगा। इसके लिए रेलवे व हरियाणा सरकार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रेलमंत्री ने कहा कि इस समझौते से रेलवे हरियाणा में निवेश करेगा जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से संयुक्त साङोदारी कंपनी अब लोगों को रेल सुविधाएं मुहैया करवाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार और रेलवे के बीच प्रदेश की सभी रेलवे योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम अब संयुक्त सांङोदार कंपनी द्वारा किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र की सांस्कृतिक महता की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।