जमशेदपुर : यहां मौजूद टेल्को प्लाजा मार्केट के पास सोमवार को गाय ले जाते एक व्यक्ति को गोरक्षा समिति के सदस्यों ने पकड़ा. पशु तस्कर बताते हुए उसे पेड़ से बांधा गया और जमकर पिटाई की गई. सूचना पाकर टेल्को पुलिस पहुंची और बचाकर थाने ले गई. इस दौरान समिति के सदस्यों ने हंगामा किया. गोरक्षा समिति के समिति के दिवाकर सिंह, सुमित कुमार, समीर कुमार, विशाल कुमार आदि सदस्यों के अनुसार टेल्को बारीनगर निवासी बाबू कई दिनों से पशु की तस्करी करता है.
गोरक्षकों कि माने तो वह अवैध बूचड़खाना भी चलाता है. पहले भी उसे रोका गया था, लेकिन नहीं माना. सोमवार को पशु ले जाते पकड़ा गया. समिति के सदस्य टेल्को पुलिस से भी उलझ गए. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन पर लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस आरोपी की रस्सी खोली और उसे थाना ले गई.