अमेरिकी विमान में एक यात्री के साथ जो बदसलूकी हुई उससे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. शारीरिक रूप से अक्षम यात्री को उसकी सीट से हाथ पकड़कर उठा दिया गया. लेकिन हद तो तब हो गई जब अधिकारियों ने उसे घसीटकर विमान से बाहर ही कर दिया.
घटना सोमवार की है, इसका वीडियो भी सामने आया है जिसे आप यहां देख सकते हैं. वीडियो में पीडि़त चिल्लाते हुए और कराहते हुए दिख रहा है जबकि सुरक्षाकर्मी उसे बेरहमी से विमान से बाहर घसीटता हुआ दिख रहा है. वीडियो में जो दिख रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीडि़त एशियाई मूल का है.
पीड़ित ने फ्लाइट नं- 3411 पर अपनी सीट बुक कराई थी. विमान को शिकागो ओ हरे एयरपोर्ट से ल्युईसविले जाना था. लेकिन विमान उड़ान भरता इससे पहले उसे घसीटकर बाहर कर दिया गया.
पीडि़त के मुंह से खून निकल रहा था और शरीर कई जगह से छिल गया था. वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. यात्री के साथ हो रहे बुरे व्यवहार की लोग आलोचना कर रहे हैं. विमान कंपनी के संबंधित अधिकारी ने मामले पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है.
अन्य यात्रियों के द्वारा बनाए गए घटना के वीडियो में दिख रहा था कि वह यात्री बार-बार कह रहा था कि मुझे मार डालो, मुझे मार डालो। उसके सिर और मुंह से खून बह रहा था. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत ठीक है और जीवन पर कोई खतरा नहीं है.
फेसबुक पर रविवार शाम को पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि शिकागो से लुइसविल तक जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में सुरक्षा अधिकारी यात्री को उसकी सीट से खींच कर ले जा रहे थे.
.