नई दिल्ली : सोशल मीडिया के दौर में बॅायफ्रेंड को मैसेज और सेल्फी भेजना का काफी क्रेज है लेकिन कभी- कभी यह मजा सजा दे जाता हैं . लेकिन अब व्हाट्सएप्प ने नया फीचर अपने में एड किया हैं इस फीचर के बाद आप किसी को भेजा हुआ संदेश या फोटो एडिट और डिलीट कर सकते हैं .
व्हाट्सऐप नया फीचर 'रिवोक' लांच करने जा रहा है. जिसमें आपको भेजे हुए मैसेज को एडिट और डिलीट करने की सुविधा मिलेगी. व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आने के बाद अगर आपने किसी को गलती से कोई संदेश भेज दिया तो उसे हटाने का आपके पास विकल्प होगा, हालंकि आपने जिसे संदेश भेजा है उसे ये मैसेज मिल जाएगा कि आपने कुछ डिलीट किया है.
कैसे करेगा 'रिवोक' फीचर काम
इस 'रिवोक' फीचर के आने के बाद आप जिस संदेश को एडिट या डिलीट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर थोड़ी देर दबाए रखना होगा. जैसे ही आप उसे दबाए रखेंगे आपके पास रिवोक का विक्लप आ जाएगा जिसके बाद आप मैसेज को हटा सकते हैं. रिवोक ऑप्शन को चुनने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स से उस मैसेज को हटा देगा. रिवोक करने के बाद सामने वाले के इनबॉक्स में मैसेज लिखकर आएगा कि सेंडर ने मैसेज को 'रिवोक' कर दिया है. डब्ल्यूए बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए जल्द एक अलग एप लेकर आने वाला है.