नई दिल्लीः महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस के लोगों का हाथ बताने वाले बयान पर बीते दिनों राहुल पहले जहां बैकफुट पर आने पर आलोचना झेलने लगे तो अब फिर से बयान पर अडिग हो गए हैं। इसी के साथ अब उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा चलेगा. यह मुकदमा मुंबई की निचली अदालत में चलेगा। राहुल ने शिकायतकर्ता राजेश मांधव की मांग ठुकरा दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल ने गांधी की हत्या में आरएसएस की बात नकारते हैं तो वे केस वापस ले लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से राहुल ने कहा-वह बयान पर कायम
बीच में जब कोर्ट की ओर से मानहानि का मुकदमा चलाने की तैयारी हुई तो खबर आई कि राहुल अपने बयान से पलट गए हैं। इसको लेकर उन पर निशाना साधा जाने लगा तो राहुल ने बाद में ट्वीट कर अपने बयान पर अडिग होने की बात कही। अब राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वे अपने बयान पर कायम थे, कायम हैं और रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का मुकदमे में दखल से इन्कार
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा व आरएफ नरीमन की पीठ ने सुनवाई के बाद निचली अदालत में संबंधित मुकदमे में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया। इस पर राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी।