नई दिल्ली : 47 करोड़ 36 लाख का सोना अफ्रिका के रास्ते भारत पहुंचा और दिल्ली एयरपोर्ट से होते हुए इसे हमीरपुर एजी फर्म में पहुंचाना था लेकिन एयरपोर्ट रोड पर लगे नाके पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नंबर की गाड़ी से 1 क्विंटल 60 किलो फाइन गोल्ड पकड़ा पकड़ा है. युवक मौके पर कोई बिल नहीं दिखा पाए। इतना ही नहीं, पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को रिश्वत देने की भी कोशिश की.
यूवक ने बताया कि बोरों में केमिकल है, नकली बिल भी दिखाए
एयरपोर्ट रोड पर सोहाना थाना पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशों पर गांव बाकरपुर के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान हिमाचल नंबर की गाड़ी को हेडकॉन्स्टेबल लखवीर सिंह ने रोका. पूछताछ की तो चालक ने हेडकॉन्स्टेबल को कैमिकल के बिल दिखाते हुए कहा कि जनाब दिल्ली से केमिकल लेकर रहे हैं और हिमाचल के हमीपुर जाना है. लखवीर ने बिल चेक करने के बाद गाड़ी चेक करवाने को कहा तो युवक टालमटोल करने लगे. हेडकॉन्स्टेबल ने पिछली सीट पर जैकेट अन्य कपड़ों के नीचे रखे सफेद रंग के कट्टे चेक किए तो एक युवक बोल पड़ा जनाब कैमिकल नहीं सोना है. पुलिसकर्मी ने एक बोरा चेक किया तो उसमें से सोने की ईंटें मिलीं. युवकों ने हेडकांस्टेबल को गुमराह करने की कोशिश की ओर जब सफल नहीं हो सके रिश्वत का लालच दिया. लेकिन हेडकॉन्स्टेबल लखवीर का इमान नहीं डोला और उन्होंने तुरंत एसएचओ पवन कुमार को इसकी सूचना दी.
दिल्ली से गांवो के रास्ते पहुंचे मोहाली
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से सोना लेकर आ रहे थे . दिल्ली से मोहाली तक यह गावों के रास्ते पहुंचे थे और बीच में कहीं पर भी गाड़ी नहीं रोकी . चुनावों के दिनों में इतने नाके लगे हैं. और एरिया सील कर रखे हैं, फिर भी 285 किलोमीटर दूर यह सोना लेकर पहुंच गए.