नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले गुजरात के उधोगपति गौतम अडानी को केंद्र सरकार ने 'स्पेशल इकनोमिक जोन' (SEZ) में दाल यूनिट खोलने से इनकार कर दिया है। गौतम अडानी सेज़ में दालों की प्रोसेसिंग यूनिट खोलना चाहते थे। सरकार ने यह निर्णय दालों के एक्सपोर्ट पर लगाम लगाने के लिहाज से लिया है। गौतम अडानी गुजरात में ''अदानी फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग पार्क'' फ़ूड पार्क डेवेलप किया है।
अडानी चाहते थे कि वह यहाँ से दालों की प्रोसेसिंग भी शुरू करे। कॉमर्स सेक्रेटरी रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने इसका अप्रूवल देने से इनकार कर दिया। इस बोर्ड ने तर्क दिया कि स्पेशल इकनोमिक जोन द्वारा घरेलू बाजार से दाल खरीदी जाती है, यहाँ से इसका एक्सपोर्ट किया जा सकता है।
देश के दालों की लगातार बढती कीमत के कारण सरकार ने फिलहाल दालों के एक्सपोर्ट पर रोक लगाईं हुई है। वहीँ अप्रूवल न मिलने पर ''अडानी फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग पार्क'' का कहना है कि उनका मकसद घरेलू मार्केट से दालों को खरीदकर एक्सपोर्ट करना नहीं था बल्कि वह इनसे बेसन जैसे प्रोडक्ट बनाना है।