जमशेदपुर : दुर्ग से टाटा आने के क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी दास का बैग मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में छूट गया. वह ए-1 कोच में सफर कर रही थीं.
टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें एक बैग कोच में छूटने का पता चला. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मुख्यमंत्री के पीए मणींद्र चौधरी को दी. चौधरी ने टाटानगर स्टेशन के उपाधीक्षक एसके पति से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी.
टाटानगर स्टेशन उपाधीक्षक ने ट्रेन में ऑन ड्यूटी टीटी के बारे में पता लगाकर उनसे संपर्क किया और कोच में बैग खोजने की बात कही. टीटी ने सीट से सीएम की पत्नी का बैग बरामद कर लिया. खड़गपुर पहुंचने पर टीटी ने बैग खड़गपुर स्टेशन प्रबंधक को सौंप दिया. खड़गपुर रेल प्रशासन ने बैग को पुन: हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस से टाटानगर भेजा. टाटानगर स्टेशन पर बैग लेने के लिए रघुवर दास के पीए मणींद्र चौधरी खुद पहुंचे थे.