नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने गेस्ट टीचर्स को मुंहमागी मुराद दे दी है। दोगुने के करीब वेतन बढ़ा दिया है। ताकि महंगाई के दौर में वे ठीक से परिवार चला सकें। अब गेस्ट टीचर्स को 17500 की जगह 32000 रुपये हर महीने वेतन मिलेगा। हालांकि अभी इस पर केंद्र सरकार की सहमति मिलनी बाकी है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने फैसले की मंजूरी के लिए केंद्र को फाइल भेज दी है।
लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे गेस्ट टीचर
दिल्ली के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर काफी समय से वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलित चल रहे थे। कई बार धरना-प्रदर्शन किया। मगर, किसी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। केजरीवाल ने गेस्ट टीचर्स को मांग पूरी करने का पूर्व में आश्वासन दिया था। आखिरकार दिल्ली सरकार ने शिक्षकों की मांगें मानते हुए वेतन बढ़ाने का फैसला कर ही दिया। अब केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद से शिक्षकों को बढ़ा वेतन मिलने लगेगा।