दिल्ली : सरकार ने 48 घंटे के भीतर पुराने नोट जमा कराने को लेकर रिजर्व बैंक की तरफ से सवाल-जवाब करने का आदेश को वापस ले लिया गया है. अब एक बार पुराने नोट जमा कराने पर बैंक अधिकारियों की तरफ से कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा.
अब 30 दिसंबर तक पुराने नियम अनुसार, 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट, 5000 रुपए से कम या अधिक, जमा होते रहेंगे. सरकार ने एक बार में एक खाते में पुराने नोटों में 5000 रुपए से अधिक की रकम की सीमा को खत्म कर दिया है. अब बैंकों में इन नोटों को जमा करवाने के लिए गए लोगों से 'अब तक कहां थे' और 'अब तक जमा क्यों करवाए रुपए' जैसे सवाल नहीं किए जाएंगे.
केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि जिन बैंक खातों के साथ नो योर कस्टमर (KYC) उपलब्ध हैं, उनमें 5,000 रुपए से ज्यादा जमा पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी.