मुंबई: मुंबई स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय की ओर से अभी तक चायवाले का 2 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से चाय कि सप्लाई बंद कर दी है.
मुंबई में आजाद मैदान स्थित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी (MRCC) के पास इंदर जोशी नाम का एक शख्स चाय की दुकान लगाता है. यहां से रह दिन पार्टी कार्यालय को चाय भेजी जाती है. लेकिन कई महीनों से चाय के पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है. चायवाले का कहना है कि करीब 2 लाख रुपए बकाया है.
संजय निरुपम ने कहा पदाधिकारियों की लापरवाही
चायवाले इंदर ने बताया कि उसका परिवार कई दशकों से यहां चाय की दुकान लगा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने लंबे समय् से हमें रुपया नहीं दिया. परेशान होकर अब हमने उधारी देना बंद कर दिया है. हालांकि मुझे पता है कि वे पैसा दे देंगे. बता दें कि, इंदर का परिवार गुजरात से मुंबई आया था. उसके स्नैक्स काफी पसंद किए जाते हैं.वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने मने माना कि पार्टी ने चायवाले को पैसे नहीं दिए हैं और वे दिए जाने हैंनिरुपम ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में चाय की मशीन रखी है लेकिन ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता इंदर की चाय ही पसंद करते हैं.