वाराणसीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। कहा है कि यह सब यूपी चुनाव के मद्देनजर वामपंथियों की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहस हम लोगों ने नहीं शुरू की थी। दिल्ली के चुनाव के समय चर्चों पर हमले का मुद्दा उठाया गया, जो झूठा हुआ, बिहार चुनाव के वक्त अवार्ड वापसी और अब यूपी चुनाव में रामजस कॉलेज विवाद।
बहुमत से भाजपा बनाएगी सरकार
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यूपी में भाजपा की लहर है। पार्टी बहुतम से सरकार बनाने जा रही। 11 मार्च को अब नतीजों का इंतजार है। जेटली ने सिलिंडर के बढ़े दामों पर कहा कि 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है और जो उससे ऊपर लेता है, वह गरीब नहीं होता है। सब्सिडी गरीब के लिए होती है, अमीर के लिए नहीं और किसी प्रकार कि सब्सिडी की जो ताकत सरकार के पास है, वह गरीब के लिए होती है।