जमशेदपुर : यहां के औधोगिक क्षेत्र के फेज 1 में सड़क किनारे एक पेड़ से अचानक पानी का फव्वारा निकलने लगा. करीब 12 बजे से एक बजे तक इस पेड़ से पानी की पतली धारा फव्वारे के रुप में निकलती रही. लोगों ने यहां सेल्फीयां ली और वीडियो बनाया . इसे देखने के लिए आसपास के काफी लोग जमा हो गए. कोई नहीं समझ पा रहा ता कि यह घटना कैसे हो रही है. फव्वारा बंद हो जाने के बाद फब पेड़ से पानी रिसता रहा. सबसे पहले पास की कंपनी के कामगारों ने पेड़ से पानी निकलते देखा. इसके बद यह खबर आसपास के लोगों के बीच आग की तरह फैल गयी. वहीं पेड़ के पास बजरंगबली मंदिर में पूजा करने वाले पंडित रवी मंडल ने बताया कि लोगों के सहयोग से यहां मंदिर बनाया जाएगा.