नई दिल्ली: पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से कई लोग भले ही परेशान हों लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं। इन स्वागत करने वाले लोगों मे गाजियाबाद की रहने वाली सिमरन भी हैं जिनकी 25 नवंबर को शादी है। वो घंटो लाइन में खडे रहने के बाद भी इस फैसले का स्वागत करती हैं।
हम मोदी जी के साथ हैं
सिमरन ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को नोटबंदी के बाद परेशानियों का सामनो करना पड़ रहा है। लेकिन ये फैसला देश हित में लिया गया है और हम सबको पीएम का साथ देना चाहिए। मैं मोदी जी के इस फैसले का स्वागत करती हूं।
सिमरन ने आगे कहा कि उनका इस बात का मलाल है कि शादी से पहले अपने परिवार के साथ समय न देकर बैंक की लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। उम्मीद है कि बैंक से ढाई लाख रुपये मिल जाएंगे, ताकि शादी में होने वाले खर्च के लिए पैसे हो जाएंगे।
सरकार उठा रही है कई कदम
लोगों नकदी की कमी के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को कम करने के लिए सरकार ने गुरुवार को चुनिंदा कुछ पेट्रोल पंप पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप के जरिये रोजाना 2,000 रुपये तक की नकदी निकालने की मंजूरी दे दी। यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगी।
कैसे मिलेगा पेट्रोल पंप पर कैश
इसके लिए आपको सरकारी कंपनी के पेट्रोल पंप पर जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा और 2,000 रुपये आपको मिल जाएंगे। शुरुआती दौर में यह सुविधा देश भर के 2,500 पेट्रोल पंपों पर दी गई है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्वाइप मशीनें उपलब्ध हैं। अगले तीन दिनों में यह सुविधा देश के 20,000 पेट्रोल पंपों पर मिलने लगेगी, जिनके पास एचडीएफसी, सिटीबैंक और आईसीआईसीआई बैंक की कार्ड स्वाइप मशीनें उपलब्ध होंगी।