दतिया : यह दिल दहला देने वाली तस्वीर मध्यप्रदेश दतिया जिले का उनाव कस्बा का हैं. यहां कि आबादी लगभग 13 हजार हैं. उप्र के ग्राम पोहरा में पहुज नदी पर बनाए गए चेकडैम ने इन लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 10 फीट ऊंचे चेकडैम के कारण डैम के ऊपर कैचमेंट एरिया में नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पोहरा गांव उनाव से महज एक किमी दूर है. इसलिए डैम का भराव क्षेत्र उनाव तक गया है. आम दिनों में भी यहां नदी का जल स्तर चार फीट ज्यादा हो गया है.
मुक्तिधाम, कब्रिस्तान खेतों तक जाने के लिए लोगों को नदी पार करनी होती है. चेकडैम के निर्माण से पहले नदी का जल स्तर बारिश के दिनों में एक से डेढ़ फीट ही रहता था. लोग आसानी से नदी पार करते थे. डैम बनने के बाद चार फीट तक जल स्तर बढ़ने का असर यह है कि किसान जहां ट्यूब के सहारे खेतों पर जा रहे हैं तो लोग शव यात्रा के दौरान अर्थी कंधों पर लिए नदी के पानी में गले तक डूबकर निकल रहे हैं. खेल मैदान पर बच्चे ट्यूब के सहारे जा रहे हैं.