दिल्ली : एमसीडी चुनाव में करारी हार झेलने के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कल शाम इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज केजरीवाल के घर विधायको की बैठक हुई जिसमें गोपाल राय को दिल्ली के नए संयोजक बनाने जाने की मुहर लगी है. आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरु हुई बैठक में आप के कई बड़े नेता शामिल हुये.
आप को बता दे कि एमसीडी में महज 48 सीटों पर ही सफलता पाने के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने प्रदेश संयोजक के पद से कल इस्तीफा दिया था केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया था.
कल ही चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के विधायक अलका लांबा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी की सभी सीटें हारने पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सभी पदों से और विधायक पद से अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने ठुकरा दिया.
जिसके बाद भी इस्तीफे का दौर थमा नही और आज सुबह पंजाब के प्रभारी संजय सिंह और सह प्रभारी दुर्गेश ने अपने पद से इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा था. इसकी जानकारी खुद संजय सिंह ने ट्वीट कर दी था. हालाकिं अब तक यह साफ नही हो पाया है कि इस्तीफा मंजूर हुआ है या नही.