गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर के एमपी कॉलेज से योगी आदित्य नाथ ने बीजेपी कार्यकताओं को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''मैं उत्तरप्रदेश की 22 करोड़ की जनता का स्वागत करता हूँ''।
योगी आदित्यनाथ नाथ ने कहा कि ''यहाँ किसी भी जाति धर्म के साथ भेदभाव नही किया जायेगा। उत्तर प्रदेश की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के रास्ते पर चलेगी। विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा''।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''प्रधानमंत्री जी की एक ही चिंता थी कि उत्तर प्रदेश का भाग्योदय कैसे होगा। बीजेपी संसदीय बोर्ड ने एक जिम्मेदारी हम सबको दी है। वह जिम्मेदारी है कि मान्यीय मोदी जी के अनुरूप योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाकर लोक कल्याण को लोगों तक पहुंचाया जायेगा''।
उन्होंने कहा कि ''उत्तरप्रदेश की जनता चौदह, पंद्रह साल से विकास से वंचित रही, हम राज्य में विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तरप्रदेश के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने खुद गोरखपुर में फर्टिलाइजर और ऐम्स की आधारशिला रखी''।
उत्तरप्रदेश के सीएम ने कहा कि ''अमित शाह जी ने बीजेपी को विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बना दी। कोई सोचता नहीं था कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी। आपसे मेरा यही अनुरोध है कि आप भ्रष्टाचार को खत्म करने में, सुरक्षा देने में हमारा सहयोग करेंगे। हम कहीं कहते थे कि गोरखपुर से आए हैं तो लोग भयभीत हो जाते हैं लेकिन लोगों ने इस मिथक को तोड़ा है''।
उन्होंने कहा कि ''सरकार बताएगी कि लोगों के लिए काम कैसे होना चाहिए''। साथ ही उन्होंने तह भी कहा गुंडाराज और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं होगा। बी. एड और टीईटी करने वाले लोगों के लिए, लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है''।