नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आज भारत की विविधता और सैन्य ताकत की झलक दिखी। इस मौके पर राष्ट्रपति की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री मनोहर सहित कई हस्तियां मौजूद थी। गोवा से चुनाव प्रचार कर लौटे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के चेहरे पर कायक्रम के दौरान चुनावी थकान साफ़ दिखी।
राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठे यूएई के प्रिंस इस पूरे कार्यक्रम को जहाँ पूरी दिलचस्पी से देख रहे थे और हर नज़ारे पर नजरें गढ़ाए हुए थे वहीँ इस दौरान रक्षा मंत्री पर्रिकर टीवी स्क्रीन पर सोते हुए नजर आये। लगातार अपने राज्य गोवा में चुनाव प्रचार कर रहे पर्रिकर को देखकर यही अंदाज लगाया जा सकता है कि इस बार गोवा चुनाव उनके लिए किसी चुनौती से कम नही है।
बीजेपी गोवा के सीएम पारसेकर द्वारा CM बनने से कन्नी काटने के बाद मनोहर पर्रिकर पर पूरी जिम्मेदारी गोवा चुनाव की आ गई है। पार्टी गोवा में उन्ही के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने एक बार फिर गोवा का मुख्यमंत्री बनने से इनकार बीच नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसे उन्होंने पूरी तरह निभाया है।
गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भी पर्रिकर के लिए गोवा में चुनौती बनी हुआ है। पर्रिकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा कि वह दिल्ली सरकार का पैसा गोवा में पार्टी के प्रचार पर खर्च कर रहे हैं।