वाशिंटन : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने बाद अपने वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। ट्रम्प का कहना है कि वह मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का अपना वादा पूरा करने की दिशा में बढ़ चुके हैं। उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने आव्रजन संबंधी दो आदेशों पर हस्ताक्षर भी किये हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप ने बुधवार को दो प्रवासी संबंधी फरमानों पर हस्ताक्षर कर मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रॉजेक्ट को शुरू करने का आदेश दिया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने एबीसी न्यूज़ टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मेक्सिको को दीवार बनाने का 100 फीसदी खर्च लौटाना होगा। हालांकि मेक्सिको सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। ट्रंप इस महीने के आखिर में मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो से मुलाकात करनेवाले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा बैरियर बनाने से अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के तस्करों को रोका जा सकेगा।
ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भी अवैध प्रवासियों के मामले को प्रमुख मुद्दा बनाया था। चुनावी अभियान में ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको की 2000 मील (3200 किलोमीटर) लंबी सीमा पर दीवार बनाने की बात कही थी। हालांकि सीमा के कुछ हिस्से पर पहले से दीवार है लेकिन ट्रंप ने लैटिन अमेरिका से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ी दीवार बनाने पर जोर दिया था। अरबों डॉलर के खर्च वाले इस काम के लिए ट्रंप को संसद की मंजूरी भी लेनी होगी।