नई दिल्लीः गोवा चुनाव से पहले भाजपा को झटका लगा है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने गुरुवार को सत्तारूढ दल बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया है। बताया जा रहा है कि एमजीपी कम सीटें मिलने से नाराज थी।
एमजीपी के अध्यक्ष दीपक धवालिकर ने गोवा विधानसभ चुनाव से पहले ऐलान किया है कि वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी और 40 विधानसभा सीटों में 22 सीट पर वह चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सुभाष वेलिंगकर की पार्टी गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखा पत्र जारी किया जिसमें बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की बात कही गई है। धवालिकर ने कहा चुनाव परिणामों के बाद दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेदों के बाद भी हमने सहयोग किया लेकिन हाल में एमजीपी मंत्रियों को कैबिनेट से निष्कासित कर दिया गया।