दिल्ली : दिल्ली सरकार अपने दो साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है वही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहें राजेंद्र कुमार पर मुकदमा चलाने की CBI को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राजेंद्र कुमार के VRS की अर्जी को भी गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है.
क्या है मामला ?
राजेंद्र कुमार पर अपने रिश्तेदारों और नजदीकियों पर ठेके दिलाने के मामले में मुकदमा चलेगा. इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गत दिसंबर माह में राजेंद्र कुमार तथा अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था.
साल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेंद्र कुमार पर निजी कंपनी एंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्ली सरकार का कुल 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में बीते साल चार जुलाई को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन उसके बाद 26 जुलाई को उन्हें जमानत मिल गई थी.