
लखनऊः प्रधानमंत्री न बन पाने को लेकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह का दर्द फिर छलका है। उन्होंने कहा है कि दस साल पहले प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था, मगर कुछ लोगों ने टांग खिंचाई न की होती तो उनका सपना पूरा हो गया होता। इटावा की जसवंतनगर विधानसभा में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने यह बात कही।
जो हूं जसवंतनगर की बदौलत हूं
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज राजनीति में जो कुछ भी हूं, वह जसवंतनगर की जनता के बदौलत हूं। जसवंतनगर की जनता ने न जिताया होता तो मैं राजनीति में इस स्तर तक नहीं पहुंच सकता। खैर कोई बात नहीं, लेकिन मेरी तरह आप लोग शिवपाल को भारी मतों से जिताएं। मुलायम ने इस दौरान सपा सरकार और अखिलेश पर भी निशाना साधा। तंज कसतचे हुए कहा कि वर्तमान सरकार से हर काम के लिए जिद करनी पड़ी और विरोध झेलना पड़ा। व्यापार ियों को सुविधाएं दिलाने के लिए अपने ही मंत्रियों का विरोध झेलना पड़ा।