नई दिल्ली:केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर पिछले दिनों लंबी में जूता फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन जूते या लाठी मत चलाओ। बादल के साथ पिछले दिनों जो सलूक किया गया है उससे मेरे मन को बहुत पीड़ा हुई है। गृहमंत्री मंगलवार को हकीकत राय चौक पर भाजपा की जनसभा संबोधित कर रहे थे।
राजनाथ ने कहा कि 89 साल की उम्र वाले इंसान के साथ ऐसा सलूक निंदनीय है। क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के लोग चाहते हैं कि उनके साथ ऐसा व्यवहार हो। क्या यही मानवता है, क्या यही शिष्टाचार है। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती की अहमियत को मैं जानता हूं। इस धरती ने किसान के साथ सीमाओं की रक्षा करने वाला जवान पैदा किया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो पहले पंजाब का योगदान जरूरी है। गृह मंत्री ने कहा कि देश को समृद्ध बनाने में सिख समुदाय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश की एकता और अखंडता को बनाकर रखना हर देशवासी की जिम्मेवारी है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक युवा नेता ने पंजाब के नौजवानों का नशेड़ी कहकर अपमान किया है।
कैप्टन जी आप कहां फंस गए
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि पंजाब में कैप्टन डूबता हुआ जहाज बचाने की कोशिश में हैं लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, कैप्टन जी आप कहां फंस गए।
ड्रग भेजकर पंजाब के नौजवानों बर्बाद करना चाहता है पाक
पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश ड्रग भेज कर पंजाब के नौजवान को बर्बाद करना चाहता है लेकिन हम पाकिस्तान के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। बोले कि मैंने सीमा सुरक्षा बल को स्टैंडिंग ऑर्डर दे रखा है कि पहली गोली हमारी ओर से नहीं चलनी चाहिए लेकिन दूसरी तरफ से वार हो तब उसके बाद हमारी गोलियों की गिनती भी नहीं होनी चाहिए।