नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद बैंकों में कितने नकली नोट जमा हुये इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक को नहीं है। इस बात को खुद रिजर्व बैंक ने स्वीकार कि उसके पास कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
मुंबई के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वी गलगली ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिये इस संबंध में जानकारी मांगी थी। गलगली ने आरबीआई से नोटबंदी के बाद 10 दिसंबर, 2016 तक वापस लिए गए 500 और 1000 के पुराने नोटों में मिली नकली नोटों की जानकारी चाही थी। लेकिन केंद्रीय बैंक ने इसके जवाब में कहा कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के कदम पर उसके और सरकार के बीच हुए विचार-विमर्श के बारे में जानकारी देने से इन्कार कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का एलान किया था। यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी यह जानकारी देने से मना कर दिया था कि इस कदम को उठाने से पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्री के साथ बातचीत की गई या नहीं।