देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ने कहा उत्तराखंड में सीएम हरीश रावत सरकार की गलत नीतियों के चलते 15 लाख लोग रोज़ग़ार के लिए पलायन कर चुके हैं। सरकार ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया, इन लोगों ने प्रदेश को ही राजनीति का अखाड़ा बना डाला।
अटल जी ने किया उत्तराखण्ड का गठन
राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी ने उत्तराखंड राज्य का गठन किया था। उन्होनें उत्तराखण्ड का गठन इसीलिए किया था कि यहां का विकास हो सके लेकिन इसके उलट वर्तमान में हालात बद से बदतर हो गए हैं। सियासी स्वार्थ के कारण देवभूमि राजनीतिक उठापटक, दांवपेच का अखाड़ा बन गई है। राज्य सरकार को जनता के सुखदुख से कोई लेना देना नहीं है।
केंद्र सरकार ने लिए ऐतिहासिक फ़ैसले
राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी का फ़ैसला ऐतिहासिक है। साथ ही जनधन, उज्जवला योजना समेत विभिन्न केंद्र की योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनते ही चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कराएंगे। हमारा एक ही लक्ष्य है कि देश प्रगति करे और भाजपा की सरकार आते ही प्रगति की रफ़्तार कई गुना बढ़ी है।
पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि आप सरकार बदलो और हम प्रदेश को बदलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में अगर विकास हुआ तो सिर्फ सीएम के रिश्तेदारों का हुआ है। अब हालात बदलने वाले हैं। प्रदेश में इस बार बीजेपी कि सरकार बनेगी। सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस मौके पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी विधयक मदन कौशिक भी उपस्थित थे।