अहमदाबाद : गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। गुजरात पुलिस अब अपने काम में पारदर्शिता लाने के लिए नया तरीका अपनाएगी, जिसमे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के शरीर पर कैमरा लगाया जायेगा। अहमदाबाद मिरर के अनुसार पुलिस ऐसा कदम खुद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने से बचने के लिए कर रही है।
इस योजना के तहत पुलिस कर्मियों के शरीर पर 640 से अधिक कैमरे लगाए जायेंगे। कैमरे न सिर्फ पुलिसकर्मियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए है बल्कि भ्रष्टाचार और नियम तोड़ने के आरोपों के खिलाफ इन्हें सबूत के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकेगा।
इन कैमरे का उद्देश्य यह भी है कि विरोध-प्रदर्शन, दंगे, एक्सीडेंट और छापेमारी के दौरान इन कैमरों का प्रयोग सबूत के तौर पर किया जा सके। इस कदम के जरिए पुलिस अपना भरोसा बढ़ाने के साथ अपनी जवाबदेही भी सुनिश्चित करना चाहती है।
खबर के अनुसार इस साल के जून तक पुलिसकर्मियों की यूनिफॉर्म पर ये कैमरे लगा दिए जायेंगे। कैमरे का साइज मोबाइल फोन जितना ही रहेगा और इन्हें पुलिसकर्मियों की छाती और कंधों पर लगाया जाएगा। साथ ही हाई डेफिनेशन विडियो रिकॉर्डिंग भी इनके जरिए हो सकेगी।