नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के वायरल हुए वीडियो ने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। पंजाबी जड़ वाले कपिल शर्मा आम आदमी पार्टी से चुनाव में उतरे गुरप्रीत घुग्गी और बाकी प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी समर्थकों की ओर से यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। हालांकि कपिल शर्मा ने अपने सोशल एकाउंट पर ऐसा कोई वीडियो अपलोड नहीं किया है। कुछ लोग वीडियो को फेक होने की बात भी कह रहे हैं। उधर कॉमेडी शो के गुरु नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कपिल शर्मा के आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार उतरने पर कहा जा रहा कि इस बंदे ने गुर को भी बाबाजी का ठुल्लू पकड़ा दिया।
क्या कह रहे हैं कपिल शर्मा
अपने इस कथित वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं कि मेरी आपसे अपील है कि अच्छे लोगों को आगे लेकर आओ ताकि ठीक काम हो सके। हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है। इसलिए गुरप्रीत सिंह घुग्गी को जीताए वो एक बहुत अच्छे इंसान है। कपिल शर्मा के मुताबिक वह कभी सियासी पार्टी या प्रत्याशियों का समर्थन नहीं करते। मगर हमेशा यहीं कोशिश होती है कि आप वोट की कीमत समझें और मतदान जरूर करें। ऐसे आदमी को मतदान दें जो जनहितों के लिए काम करे। गुरप्रीत बहुत प्यारे इंसान है और मेरे बढ़े भाई है। इनकी सोच बहुत अच्छी है और लगता है कि कुछ करेंगे।
और क्या बोले कपिल शर्मा
घुग्गी की जीत की अपील करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि वह भी पंजाब की सरजमीं से ताल्लुक रखते हैं। सूबे की सेहत की चिंता हमेशा सताती है। आम आदमी पार्टी सियासी घमासान में आगे नजर आ रही है। दिल्ली की लहर पंजाब में दिख रही है।