रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के स्टूडेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या से पहले उसने बच्चे के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी. लेकिन वो कामयाब नही हुआ और बच्चे ने शोर मचाया तब आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की अनुशंसा की है. इस पूरे मामले के बाद अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और नाराजगी फैल गई. हालांकि दिल्ली के निजी स्कूलों ने कहा कि यह अपनी तरह का इकलौता मामला है और इसको लेकर लोगों को कोई आम धारणा नहीं बनानी चाहिए.
लेकिन सवाल ये भी है कि ‘कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? ख़बर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने वहां तोड़-फोड़ और हंगामा भी किया.
इस पूरे वाकये पर स्कूल के प्रिंसिपल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सुबह 7.55 बजे प्रद्धुम्न के पिता ने उसे स्कूल छोड़ा. स्कूल में एग्जाम होने के कारण असेम्बली नहीं हुई. 8.10 बजे सबसे पहले बच्चे के शव को स्कूल के माली ने देखा. इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. टॉयलेट में ही स्कूल बैग भी मिला. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे के घरवालों को इसकी जानकारी दी.