नई दिल्ली : मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक ने क्या यूपी से लेकर पंजाब और गोवा तक चुनावी समीकरण बदल दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूपी से लेकर पंजाब और गोवा तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ किये गए मोदी सरकार के इस आक्रामक रवैये से बेहद खुश हैं। पंजाब में बीजेपी को टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी के लिए यह बुरी खबर है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। सूत्रों की माने तो पंजाब में बीजेपी और अकाली दल को इससे बेहद आस जगी है। तो क्या विपक्षी पार्टियों के लिए चुनाव से पहले मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक से निपटना मुश्किल हो गया है।
केजरीवाल ने कहा ''पाकिस्तान अब गन्दी राजनीती करने के ऊपर आ गया है। पिछले दो तीन दिन से देख रहे हैं कि पाकिस्तान वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को ले ले कर बॉर्डर पर जा रहा हैं और ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि देखो कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुई ही नही थी, दो दिन पहले यूनाइटेड नेशन ने बयान दिए थे कि इस तरह की बॉर्डर के अंदर कोई हरकत नही देखी गई''। केजरीवाल ने कहा ''अभी कल सीएनएन वाले एक रिपोर्ट चला रहे थे उसमे ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे, उनकी पत्रकार ये कह रही थी कि पाकिस्तान की सरकार एक बस भरकर अंतराष्ट्रीय पत्रकारों को बॉर्डर पर लेकर गई है और वहाँ ये दिखा रही हैं कि देखो भारत कह रहा है कि यहाँ पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई है, यहाँ तो कुछ भी नही हुआ है''।
केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया में एक सन्देश जारी किया और कहा कि ''पाकिस्तान और विदेशी मीडिया सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहे हैं और जब वो ऐसा प्रोपेगंडा चलाते हैं तो मेरा खून ख़ौलता है'। केजरीवाल ने कहा तो नही लेकिन उनकी बातों से यह लगता है कि 'भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की है' सरकार दुनिया को बताये। हालाँकि यह कहना तो सही नही होगा केजरीवाल मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत खुद चाहते हैं या उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक पर किसी तरह का शक है, क्योंकि पाकिस्तान विदेशी मीडिया को यही बता रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक नही हुआ इसलिए मोदी सरकार उनको सबूत दिखाए।
पंजाब के बीजेपी प्रभारी प्रभात झा का कहना है कि ''मौजूदा मुद्दों का हमेशा चुनाव में असर पड़ता है, हमने पाकिस्तान को पानी पिला दिया है। लोग जो महसूस करते है और चाहते हैं मोदी सरकार वैसा ही करती है। बीजेपी के पंजाब इकाई के नेता विजय सांपला का कहना है कि ''लोग कहते है कि 56 इंच का सीना कहाँ हैं, अब सबका सीना 56 इंच का हो गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी इस बात को भली भांति जानते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीजेपी उनपर पंजाब में भारी पड़ सकती है।
बीजेपी जहाँ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब लोगों को उस सवाल जा जवाब देने में सक्षम हो गई है, जिसको बीजेपी चुनाव से पहले कहती थी कि उनकी सरकार आयी तो पाकिस्तान को करारा जवाब देगी। उडी आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद बीजेपी पर केजरीवाल और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी उनका वादा याद दिलाकर उनकी खिंचाई कर रही थी।
और क्या कहा केजरीवाल ने ?
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भारत की सीमा के ऊपर हमारे 19 जवानों को शहीद कर दिया गया। पिछले हफ्ते हमारी सेना ने बड़ी बहादूरी के साथ उसका बदला लिया और अंदर घुसकर वहां पर जो आतंकवादी केम्प थे उसपर सर्जिकल स्ट्राइक किये हमारे अपने प्रधानमंत्री से 100 मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन जो प्रधानमंत्री जी ने इच्छाशक्ति दिखाई है इस मामले में उसके लिए मैं उनको सेल्यूट करता हूँ। लेकिन जब से ये सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।
केजरीवाल ने कहा 'वो दिखा रहे थे कि देखो यहाँ बच्चे खेल रहे हैं, ज़िन्दगी नॉर्मल चल रही है, लोग अपना रह रहे हैं यहाँ तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसा, गोलाबारी जैसा कोई सबूत ही नहीं हैं। उस रिपोर्ट को देखकर खौल उठा बुरी तरह से। बीबीसी वाले न्यूयार्क वाले कल उनकी भी खबरें छप रही थी क्या वाक़ई सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं। पकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख ख़राब करने में लगा हुआ है। मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है। जिनसे प्रधानमंत्री जी ने सेना ने और सबने मिलकर जमीन के ऊपर पाकिस्तान को मजा चखाया है, ऐसे ही पाकिस्तान जो ये झूठा प्रोपेगंडा कर रहा है इसको भी बेनक़ाब करें''।