दिल्ली : सैमसंग ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 (2016) लॉन्च कर दिया है. मेटल बॉडी से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 649000 KRW (39,000 रुपये लगभग) हैं. इस फोन के प्री ऑर्डर 1 अक्टूबर से दक्षिण कोरिया में शुरु हो चुके हैं.
भारत में ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है. गैलेक्सी A8 (2016) एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. इस फोन में सैमसंग ने अपना प्रोसेसर ऑक्टा कोर Exynos 7420 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम दी गई है.
इस फोन में 5 इँच का डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसका कैमरा काफी शानदार है. फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में फइंगरप्रिंट सेंसर और मेटल यूनिबॉडी दी गई है. फोन को पावर देने का काम करेगी 3300mAh की बैटरी. इस फोन में सैमसंग पे का ऑप्शन भी दिया गया है. फीचर्स के लिहाज से ये सैमसंग का मिड रेंज बेहतरीन स्मार्टफोन है.