नई दिल्ली: ब्रिटिश मीडिया इंग्लैंड टीम की हार की पता नहीं पा रहा है। भारत ने हाथो मिली 4-0 की हार के बाद अब ब्रिटिश मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान के विराट कोहली को निशाने पर लेते हुए कहा है कि विराट कोहली स्ट्रैटजी बनाने में कमजोर हैं। ब्रिटिश मीडिया ने अपने एनालिसिस में विराट कोहली को नेगेटिव अप्रोच का कप्तान का है।
इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने खराब शॉट्स खेल े
इंग्लैंड की पाह के बाद इंग्लैंड के अखबार 'द सन' ने लिखा- आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन यानी 21 दिसंबर को हमारे विकेट धड़ाधड़ गिरते रहे। इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने खराब शॉट्स खेले। उन्हें शर्म आनी चाहिए। जिस तरह मोइन अली और बेन स्टोक्स ने भारतीय फील्डरों की तरफ कैच उछाले, उसकी कोई वजह नहीं बताई जा सकती। ऐसा या तो बहुत दबाव के चलते हुआ होगा या फिर क्रिकेट के बेसिक नियमों को ही भूल गए।
नाकाम रहे इंग्लैंड के बॉलर्स
इंग्लैंड के फास्ट बॉलर रहे डेरेक प्रिंगल ने 'द इंडिपेंडेंट' में लिखा है कि भारत का पूरी सीरीज में पहली इनिंग में एवरेज 550 रन का रहा। वहीं पिचों से स्पिनर्स को काफी मदद मिली। मुंबई में विराट, विशाखापट्टनम में मुरली विजय का कैच छोड़ने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। इंग्लैंड में पूरी सीरीज में 20 अहम मौके गंवाए। वहीं भारत के बॉलर्स ने मौकों पर विकेट निकालकर मैच का रुख बदल दिया।
कुक ने कहा- भारत के पास हमसे बेहतर स्पिनर्स थे
इंग्लैंड की बॉलिंग भी काफी खराब रही। कुक कहते हैं, "मैं अपने किसी भी बॉलर, मोइन हों या राशिद, इनकी बेइज्जती नहीं करना चाहता। लेकिन भारतीय पिचों पर अश्विन और जडेजा ने कहर बरपाया। किसी के खिलाफ खराब नहीं लिखा जाना चाहिए। मैं ये भी मानता हूं कि भारत के पास हमसे बेहतर स्पिनर्स थे।"