नई दिल्ली : पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के भाई रवि पटेल का एक कथित वीडियो सामने आया है इस वीडियो में रवि एक बिजनेसमैन से 30 लाख रुपए लेते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हार्दिक और सरकार के बीच समझौता करवाने की कोशिश करने वाले बिजनेसमैन मुकेश पटेल ने ही जारी किया है जिसके बाद पाटीदार समुदाय में खलबली मच गई है.
बिजनेसमैन मुकेश पटेल का दावा है कि गुजरात सरकार से समझौता करने के लिए हार्दिक पटेल ने ही उनसे इस रकम की डिमांड की थी. पैसे लेने के लिए हार्दिक ने ही रवि को उनके घर भेजा था. आपको बता दें कि हार्दिक पटेल सूरत की जेल में बंद थे , तो रवि ही हार्दिक के लिए रोज टिफिन लेकर जेल जाया करता था.
रवि वॅाट्सऐप पर रोज भेजता था मैसेज..
मुकेश पटेल का यह कहना है कि हार्दिक ने पाटीदार समाज का अपमान किया है. उनका आरोप है कि हार्दिक के कहने पर ही रवि मुझे रोजाना वॅाट्सऐप मैसेज भेजता था . मेरे पास इसके भी सबूत हैं . अब हार्दिक समाज को उलटा चश्मा पहनाना बंद कर दे , तो ठीक रहेगा. अपने भाई का वीडियो सामने आने के बाद हार्दिक साफ मुकर गए . उन्होने कहा कि वह डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया हूं . और कोर्ट के आदेश पर गुजरात से बाहर राजस्थान में हूं. अगर किसी व्यक्ति या मेरे रिश्तेदार ने पैसों का लेन-देन किया हो, तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है. मैंने किसी से भी किसी तरह की सौदेबाजी नहीं की.