नई दिल्ली : झांसी में रहने वाले भगवानदास ईश्वर के परिवार के हर सदस्य के पास डॉक्टरेट की डिग्री है, यानि ईश्वर के घर का हर सदस्य पीएचडी धारक है। इस कारनामे की वजह से इस परिवार का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा चुका है।
खुद सामान्य क्लर्क के पद से रिटायर हुए
खुद 12 वी तक पढ़े और एक सामान्य क्लर्क के पद से रिटायर हुए, ईश्वर के पांच बच्चे हैं, और सभी के सभी पीएचडी धारक हैं। जहां दलितों की आधी आबादी आज भी शिक्षा से वंचित है वहीं झांसी का यह परिवार दलित समाज के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है।
घर का हर सदस्य पीएचडी धारक
ईश्वर के 43 वर्षीय बड़े बेटे मुकेश मैनेजमेंट में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं और वो इस समय वाराणसी में कार्यरत हैं। मुकेश की बहन रागिनी (40 वर्षीय) जीव वि ज्ञान में पीएचडी धारक हैं। मुकेश के अन्य तीन भाई बहन भी अगल-अलग विषयों में पीएचडी धारक हैं।