नई दिल्ली : साइबर बुलिंग कोई हँसने की बात नहीं है, यह खतरनाक रूप से तब ले लेता है जब कोई महिलाओं के साथ हो . ऐसी ही घटना इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है . फेसबुक पर भारतीय मूल की तरुणा असवानी ने पोस्ट किया है जिसमें वह लिखती है कि मुझे पिछले 24 घंटो में मुझे दो मेल आएं है किसी ने मेरा गूगल बेकअप हैक कर लिया है. अब वह मुझे धमकी दे रहा है कि वह मेरी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लीक कर देगा. वह फोटोज मैनें मेरे ब्यॅाफ्रेंड को भेजी थी.
तरुणा ने आगे लिखते हुए कहा कि फोटोज और वीडियोंज कितना भी शर्मनाक क्यो न हो . मैने उस ब्लैकमेलर के खिलाफ लड़ने का फैसला किया हैृ. मै साइबर बुलिंग का शिकार हुई हुं.
क्या लिखा था ईमेल में
ईमेल के जरिए हैकर ने तरुणा को धमकी दी देते हुए लिखा है कि मेरे पास तुम्हारी सभी प्राइवेट फोटोज हैं. जो तुमने अपने ब्यॅायफ्रेंड को भेजी थी. इसके अलावा मेरे पास तुम्हारे दोस्त, फैमिली और साथ काम करने वालो के कॉन्टेक्ट नंबर्स हैं. ब्लैकमेलर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि कुछ लोग यह फोटोज देखकर खुश होंगे और कुछ लोगों को खराब लगेगा. अगर तुम चाहती हो कि मैं ऐसा न करूं तो तुम्हें मुझे खुश करना होगा.