नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल और स्टेट हाइवे से 500 मीटर की दूरी पर शराब की बिक्री बन्द किये जाने के आदेश के बाद तकरीबन 10 लाख लोगों के रोजगार पर संकट मंडरा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से होटल और रेस्तरां में शराब पर भी रोक लगेगी।
नैशनल रेस्तरां असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट रियाज अमलानी का कहना है कि हम अभी इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि इससे कितने लोग प्रभावित होंगे। इस फैसले से महारष्ट्र में तकरीबन 2000 होटल और 10000 रेस्तरां प्रभावित होंगे।
होटल और रेस्तरां मालिकों का कहना है कि यह प्रतिबंद केवल शराब की ही दुकानों पर लगाया जाना चाहिए था। इस फैसले से जहाँ 10 लाख रोजगार प्रभावित होंगे वहीँ रेवेन्यू में भी 40 प्रतिशत की कमी आएगी।