नई दिल्ली : हरियाणा की रागिनी गायिका सपना के विवादों में आ जाने के बाद दिल्ली की नजफगढ़ स्थित 'मोर' म्यूजिक कंपनी ने उनसे अपना नाता तोड़ लिया है. जिसके चलते कंपनी के हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने हरियाणा की उभरती गायिका और डांसर आर्शी (RC) से अपना अनुबंध किया है.
विवादों में आने के कारण मोर ने सपना से तोडा नाता
मालूम हो कि पिछले दिनों अनुसूचित जाति को लेकर अपने एक गीत को गाने के बाद हरियाणा की रागिनी गायिका सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव के थाने में SC /ST के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से हरियाणा की गायिका सपना की मुश्किलें बढ़ती चली गयीं. हालाँकि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों से इस संबंध में माफ़ी भी मांगी थी कि उनका भाव किसी की भावनाओं को ठेस पहुचने का नहीं था.
सपना की कमी पूरी करेंगी आर्शी
बावजूद इसके जब मुकदमा वापस नहीं हुआ तो मोर कंपनी ने उनके साथ किया गया अपना अनुबंध तोड़ लिया था. हालांकि इससे मोर कंपनी को भरी नुकसान हुआ, लेकिन दिल्ली की मोर कंपनी ने अब हरियाणा की नई गीत गायिका और डांसर आर्शी को सपना के स्थान पर गीत और डांस कराकर अपने नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी ने उनसे अपना नया अनुबंध किया है.
सपना से ज्यादा का बिजनेस देगी आर्शी
बहरहाल हरियाणा और दिल्ली के एनसीआर के लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस नई रागिनी गायिका आर्शी कितने लोगों के दिलों पर राज कर पाएंगी. यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कंपनी को पूरी उम्मीद है कि यह नई गायिका सपना से ज्यादा का बिजनेस 'मोर' कंपनी को देगी.