नई दिल्ली : 19 सितम्बर की शाम रक्षा मुख्यालय के वार रूम में जब प्रधानमंत्री मोदी ने लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा से पूछा कि क्या वो सर्जिकल स्ट्राइक के ऑपेरशन के लिए पूरी तरह तैयार है तो जनरल ने सेना प्रमुख सुहाग की मौजूदगी में सिर्फ दो शब्द कहे," यस सर." इस वायदे के बाद भले ही नार्दन कमांड के मुख्य कमांडर, ले.जन. हुड्डा को नींद ना आयी हो लेकिन बुधवार की रात सरहद पार हमला बोलकर उन्होंने इतिहास रच दिया.
दरअसल LOC पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी शिविर ध्वस्त करने का सारा दारोमदार ले.जन. हुड्डा के कधों पर था. उत्तर भारत इलाके की समूची सैनिक सुरक्षा नार्दन कमांड के जिम्मे है और ले.जन. हुड्डा इसके मुखिया हैं. उधमपुर में नार्दन कमांड के मुख्यालय में बने वॉर रूम से ले.जन हुड्डा और उनके सहयोगी स्पेशल फोर्सेज के 150कमांडो के ऑपरेशन को नियंत्रित कर रहे है थे. उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सीमा पार आतंकी शिवरों को ध्वस्त करने के साथ अपने जवानो को सुरक्षित वापास लाने की भी थी. रात 2:30 बजे जब ज्यादातर शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया गया तो ले.जन. हुड्डा की सांस थोड़ी और तेज़ हुई. उन्हें ये बेचैनी थी कि गोली बारी की ज़बरदस्त आवाज़ सुनकर रात के अँधेरे में कहीं पाक फौज भारतीय जवानों पर हमला न बोल दें. लेकिन एक जवान को छोड़कर सब के सब बिना घायल हुए वापस लौट आये.
यह भी वीडियो देखें : बोखलाए हाफ़िज़ सईद ने खुलेआम भारतीय न्यूज चैनलों को दी धमकी
नार्दन कमांड से नियंत्रित ऑपरेशन को दिल्ली के रक्षा मुख्यालय के वार रूम में सेना प्रमुख जनरल सुहाग, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर भी देख रहे थे. ज़ाहिर है कुछ निर्देश दिल्ली से भी कमांड तक पहुँच रहे थे. सूत्रों के मुताबिक पूरे ऑपेरशन में केंद्र सरकार के एविएशन रिसर्च सेंटर के आधुनिक UAV संचालित कैमरों ने अहम भूमिका निभाई. हाई रेसोलुशन वाले ये कैमरे रात में भी साफ़ और सजीव तस्वीरें वॉर रूम तक भेजते रहे. तकरीबन सवा चार बजे जकन सभी कंमांडो कामयाब ऑपेरशन के बाद वापस बेस लौट आये तो ले.जन. हुड्डा ने सेना प्रमुख को बताया कि मिशन पूरा हो चूका है. ले.जन. हुड्डा के सन्देश को कुछ ही देर में डोभाल ने फोन करके प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच दिया. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने हूडा को बधाई देने में ज़रा भी देर नही की.ऐसा कहा जाता है कि ले.जन. हुड्डा ने कई बड़े सैन्य ऑपेरशन को अंजाम दिया है और हमेशा जो कहा वो करके दिखाया है.