नई दिल्ली : उत्तराखंड की पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में जब खुलासा हुआ कि उसने गायक कैलाश खेर को एक भजन के लिए 3.36 करोड़ दिए तो बीजेपी ने कहा कि लोग आपदा की आफत से गुजर रहे हैं, सरकार केंद्र से मदद मांग रही है। उसी राज्य में बाबा केदारनाथ के एक भजन के लिए 3.36 करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए।
बीजेपी ने भले ही इसकी कड़ी आलोचना की थी लेकिन उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत सरकार कैलाश खेर के अटके हुए पैसे का भुगतान कर दिया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने कैलाश के अवशेष भुगतान का अभी 75 फीसदी भगतान किया है। नई सरकार ने उन्हें एक करोड़ 45 लाख 69 हजार 812 रूपये का भुगतान किया है।
दस्तावेज में यह खुलासा हुआ था कि खेर की कंपनी मेसर्स कैलाशा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेडको केदार नाथ में सीरियल और टेलर के लिए पहली किश्त के रूप में 3 करोड़ 66 लाख 34 हजार 300 रूपए दिए गए हैं। इस भुगतान की खबर अक्टूबर 2016 में चर्चा में आई जब तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत केदारनाथ में कैलाश खेर के साथ एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे।
केदारनाथ भजन संध्या में कई मशहूर फिल्मी हस्तियां नजर आईं थी, लेकिन इस भजन की लागत सुनकर हर कोई हैरान था। RTI से मिली जानकारी के मुताबिक इस भजन की कीमत 3 करोड़ 66 लाख 74 हजार 304 रूपए थी और इस भारी भरकम रकम का भुगतान केदारघाटी यानी रुद्रप्रयाग जिला आपदा फंड से करने की बात सामने आयी थी।
उत्तराखंड पर 45 हजार करोड़ का कर्ज
बीजेपी सरकार में सबसे बड़ा और जिम्मेदार पद देख रहे प्रकाश पंत ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इस वक्त उत्तराखंड पर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है जिस कारण राज्य की आर्थिक हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकारी कर्मचारियों को सैलेरी देने के लिए भी राज्य को कर्ज पर पैसे लेकर काम चलाना पड़ रहा है।