नई दिल्लीः बैंककर्मियों की मिलीभगत से रसूखदार करोड़ों की संख्या में नए नोट हासिल कर रहे हैं। इस बार आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के वेल्लोर में छापेमारी कर 24 करोड़ रुपये पकड़े हैं। जिसमें सभी दो हजार के नोट हैं। आयकर अधिकारी अब आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
दो दिन पहले पकड़े गए थे 106 करोड़ रुपये में
दो दिन पहले की बात है। चेन्नई में गुरुवार को आयकर विभाग ने आठ जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुल 106 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जिसमें 96 करोड़ के पुराने नोट थे तो दस करोड़ में नए दो हजार के नोट रहे। करेंसी के साथ आयकर विभाग ने छापेमारी में 127 किलो सोना भी बरामद किया था।
नोटबंदी को बेअसर कर रहे बैंकवाले
जिस तरह से करोड़ों रुपये देश भर में जगह-जगह पकड़े जा रहे हैं, उससे नोटबंदी से कालाधन पर रोक लगाने की मुहिम पर बुरा असर पड़ रहा है। आम आदमी बैंकों के सामने लाइन में लगा है तो बमुश्किल से उसे रुपये मिल रहे हैं जबकि रसूखदार बैकडोर से करोड़ों रुपये निकालकर नौ-दो ग्यारह हो जा रहे हैं।