चेन्नईः तमिलनाडु में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक की मानें तो मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के गम में अब तक 280 लोगों ने आत्महत्या की है। पार्टी मुख्यालय से इसमें से फिलहाल 203 मृतकों के नाम की सूची जारी की है। सूची में शामिल सभी पीड़ित परिवारों को पार्टी तीन-तीन लाख रुपये देगी।
पार्टी ने मुआवजा नहीं सम्मान राशि कहा
जयललिता के निधन से दुखी होकर तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा को अन्नाद्रमुक ने मुआवजा न कहकर इसे सम्मान राशि करार दिया है। पार्टी ने सभी परिवारों को पत्र भेजकर शोक भी जताया है।
चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आज पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरे 203 लोगों की सूची जारी की है । इसके साथ ही मृतकों का यह आकंड़ा 280 पर पहुंच गया है।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
जयललिता पिछले एक साल से बीमार चल रहीं थीं। इस साल 22 सितंबर को उन्हें अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया। बीच में स्वस्थ हुईं तो फिर चार दिसंबर को दिल का दौरा पड़ गया। अगले ही दिन पांच दिसंबर को दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई।