रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाईस्कूलो में 18 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु हो गई है. 6 जनवरी से 5 फरवरी तक www.jsssc.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग होगी. 3 घंटे के दो पेपर होगें फर्स्ट पेपर में 200 अंक के 200 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें एक गलत जवाब पर .33 अंक कटेगा. वहीं, सकेंड पेपर में 150 सवाल 300 अंक के होंगे . इसमें एक जवाब पर .66 अंक काट लिए जाएगें.
नियुक्ति परीक्षा शुल्क : 460 रुपए , 115 रुपए (ST/SC)
उम्र सीमा : 40 वर्ष समान्य वर्ग, 43 पिछड़ा वर्ग , 45 वर्ष (ST/SC)
इसमें 258 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. वहीं 255 पदों पर हाईस्कूलों में तीन साल पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आरक्षित है. ऑनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.