धनबाद : भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बनने के अगले ही दिन गीता सिंह उर्फ गीता देवी के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आ गया. सोशल साइट फेसबुक और वाट्सएप पर उनका MMS वायरल कर दिया गया है. भाजपा की महिला नेता ने वीडियो बनाने वाले शख्स सतेन्द्र सिन्हा पर राजनीति क साजिश के तहत ब्लैकमेल कर 7 लाख रुपया मांगने और छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है.
एक दिन पहले ही भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष की कुर्सी मिलते ही यह वीडियो के बाद झारखंड बीजेपी में भूचाल आ गया है.खुद की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया और मोबाइल नेट पर वायरल होते देख परेशान भाजपा महिला नेता गीता सिंह दो वर्ष पूर्व झविमो छोड़ भाजपा में शामिल हुई. गीता सिंह इन दिनों न सिर्फ विरोधियों पर भारी पड़ रही हैं बल्कि पार्टी ने भी 26 दिसंबर को उन्हें भाजपा महिला मोर्चा की नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया.
24 घंटे के भीतर आरोपी हो गिरफ्तार: गीता कतरास
गीता सिंह का कहना है कि भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष का पदभार संभालते ही मैं विरोधियों की आंखों की किरकिरी बन गयी हूं. साजिश के तहत बदनाम करने के लिए ही विरोधियों द्वारा यह गलत हरकत की गई है. पूर्व से ही यह साजिश रची जा रही थी और इसकी सूचना उस समय भी पुलिस को दी गई थी. पुलिस 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर मुझे इंसाफ दिलाए.