नई दिल्ली : इस्तांबुल के रियान नाईट क्लब में नए साल के आगाज के मौके पर हुई गोलाबारी में जिन 39 लोगों की मौत हुई है उनमे दो भारतीय भी शामिल हैं। इसकी जानकारी विदेश मंत्री शुष्मा स्वराज ने अपने ट्विटर के जरिये दी। जिन दो भारतीयों की इस हमले में मौत हुई है उनके नाम बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी और गुजरात की ख़ुशी शाह है। उन्होंने लिखा कि इनमें से एक का नाम 'अबीस रिजवी' है, जो पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे हैं।
मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने दोस्त के जाने का दुख जताया, तो वहीं कलाकार रजा मुराद ने शोक जताते हुए हमले की कड़ी निंदा की है। जानेमाने ऐक्टर जावेद जाफरी ने भी इस दुखद घटना पर संवेदनाएं व्यक्त कीं।
आबीस रिजवी करीब 3 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए इस्तांबुल गए थे। घटना की खबर मिलने के बाद आबीस का पार्थिव शरीर को लेने के लिए उसके पिता इस्तांबुल गए हैं आबीस के करीबियों का कहना है कि वो बेहद हँसमुख इंसान थे और उन्हें फिल्मों का बहुत शौक था। कुछ साल पहले आबीस के भाई की मौत कैंसर से हो गयी थी। अबीस रिजवी ने 'सुंदरबन' के जंगलों पर बनी उनकी फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस', प्रोड्यूस की थी।