
देहरादून: CM हरीश रावत ने एक भूमि पूजन समारोह के दौरान कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक हर हाथ को मिले काम। सीएम ने कहा कि आपदा के दो साल में अब सब पटरी पर आ गया है। जल्द ही पूरा उत्तराखंड बदल जाएगा।
CM रावत बोले 2020 तक ग़रीबी ख़त्म
CM रावत ने कहा कि समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश में पहले स्थान पर है, सात लाख से अधिक लोगों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पेंशन बांटी जा रही है। 2020 तक प्रदेश में कोई ग़रीब न रहे। उन्होंने कहा कि यमुना नदी पर निर्माणाधीन लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना को जल्द पूरा कराया जाएगा। इस दौरान परिवहन मंत्री नवप्रभात, महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, जीएमयमुना वैली संजय मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत हेलीकाप्टर से निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। विरोध की आशंका के चलते करीब आधा घंटा तक चले भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संसाधन सीमित हैं, उसके बावजूद सरकार बेहतर कार्य कर रही है।